Monday, May 6, 2024

सिकरहना अनुमंडल में शान से लहराया तिरंगा, निकाली गई खूबसूरत झांकियां

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। सिकरहना अनुमंडल के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानो, चौक चौराहा और निजी जगहों पर 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़े ही आन बान और शान के साथ झंडोत्तोलन किया गया। अनुमंडल मुख्यालय के ढाका उच्च विद्यालय खेल मैदान में सबसे पहले 8:30 बजे अनुमंडल पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई। और वही विभिन्न सरकारी विभागों की तरफ से आकर्षक झांकियां भी निकाली गई। ढाका नगर परिषद, खदान आपूर्ति विभाग, मनरेगा विभाग, कृषि विभाग सहित अन्य विभागों से खूबसूरत झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी इफ्तिखार अहमद ने बिहार और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत ही इस महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन की व्याख्या की और वही इन योजनाओं से लाभान्वित होने वालों की तादाद का आंकलन पेश किया। साथ ही दिखा रहा मद ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जहां भी कोई कमी कोताही हो रही है उसे दुरुस्त किया जाएगा। इसके बाद अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। और पदाधिकारियों का काफिला बारी बारी से ढाका थाना पहुंचा। ढाका थाना परिसर में थाना अध्यक्ष कृषनाथ साफी द्वारा झंडारोहण किया गया। ढाका नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद चेयरमैन सायदा खातून द्वारा झंडारोहण किया गया। सोगरा उर्दू लाइब्रेरी ढाका में लाइब्रेरी सचिव मोहम्मद जुनेद द्वारा झंडारोहण किया गया। इसके बाद बीआरसी कार्यालय एवं भूमि निबंधन कार्यालय पर झंडारोहण किया गया।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles