Tuesday, May 7, 2024

जो मेडल लाएगा, वह नौकरी पाएगा : तेजस्वी यादव

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि बिहार में जो भी खिलाड़ी मेडल लाएगा, वह नौकरी पाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने शनिवार को एक निजी स्कूल के कार्यक्रम में भाग लेते हुए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले एक कहावत था कि ‘पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब… खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे खराब…’ लेकिन, अब यह नहीं चलेगा। अब, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पोर्ट्स का जमाना है। ऐसे में अब जरुरत है कि बच्चे आईफोन और टैब छोड़कर खेल मैदानों का रूख करें।

इस दौरान उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अहम बताया और कहा कि बिहार सरकार पॉलिसी लाई है कि मेडल लाओ और नौकरी पाओ। हमारे राज्‍य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हमलोग एक नीति लेकर आए हैं।

उन्‍होंने कहा कि हमने खेलों से जुड़े 81 लोगों को चुना है, जिन्‍हें हम नौकरी के जरिए अधिकारी बना रहे हैं। उन लोगों को भी जल्‍द ही हम ज्‍वाइनिंग लेटर देंगे। उन्होंने विरोधियों द्वारा डिग्री पर सवाल उठाए जाने वालों को भी जवाब देते हुए कहा कि वे दो-दो सीएम के बेटे हैं। चाहते तो वे गलत तरीके से भी डिग्री हासिल कर लेते। लेकिन, ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़े: जदयू की रणनीति, इंडिया गठबंधन में साथ-साथ, लेकिन ‘एकला चलो’ की नीति

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles