Sunday, May 5, 2024

कहीं खुशी कहीं ग़म

(अब्दुल मोबीन) शिद्दत के इंतजार के बाद आखिरकार आज 30 दिसंबर को वह दिन आ ही गया जब बिहार नगर निकाय चुनाव के आखिरी चरण का मतगणना हुआ। इस मतगणना से कहीं खुशी तो कहीं गम की लहर है। कई चेहरे खुशियों से खिल उठे हैं तो कितने ही चेहरे मायूस हो चुके हैं। मैदान में उतरने वाला कोई न कोई हारता है तभी जाकर कोई ना कोई जीतता है। लेकिन जीत का जश्न हो या हार की मायूसी यह सब कुछ ही पलों की बात होती है अगर कोई चीज वाकई मायने रखती है वह है उस लड़ाई के दरमियान मिलने वाले अनुभव। इसीलिए शायद इंग्लिश में हारने वाले को रनर कहा जाता है।

आज शुक्रवार 30 दिसंबर को बिहार नगर निकाय के 23 जिलों के 17 नगर निगम क्षेत्र, दो मगर परिषद और 49 नगर पंचायतों का परिणाम घोषित हो चुका है।
बिहार 17 नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद पर जो बिराजमान हुए हैं उनकी सूची इस प्रकार है:
राजधानी पटना के मेयर का ताज सीता साहू के सर सजा वहीं डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी बनी है। कटिहार मेयर की कुर्सी पर उषा देवी अग्रवाल तो डिप्टी मेयर मंजूर खान बने हैं,

मुजफ्फरपुर मेयर निर्मला देवी डिप्टी मेयर मोनालिसा, भागलपुर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन, गया मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश डिप्टी मेयर चिंता देवी, सासाराम मेयर काजल कुमारी डिप्टी मेयर सत्यवनती देवी, बिहार शरीफ की मेयर अनीता देवी डिप्टी मेयर आयशा शाहीन, आरा की मेयर इंदु देवी डिप्टी मेयर पूनम देवी, छपरा की मेयर राखी गुप्ता डिप्टी मेयर रागिनी देवी, मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता डिप्टी मेयर लाल बाबू प्रसाद गुप्ता, प बेतिया की मेयर गरिमा देवी सकारिया डिप्टी मेयर गायत्री देवी, सीतामढ़ी की मेयर रौनक जहां परवेज डिप्टी मेयर आशुतोष कुमार, विदित हो कि सीतामढ़ी में मतगणना के दौरान काफी रोमांच देखने को मिला पहले किसी और का नाम विजेता के तौर पर घोषित किया गया था लेकिन बाद में रौनक जहां को मेयर के तौर पर घोषित किया गया।

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा डिप्टी मेयर नाजिया हसन, समस्तीपुर की मेयर अनीता राम डिप्टी मेयर रामबालक पासवान, दुनिया की मेयर विभा कुमारी डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, शेर की मेहर कुमकुम देवी डिप्टी मेयर खालिद हुसैन, गुरसराय की मियां पिंकी देवी और डिप्टी मेयर के पद पर अनीता देवी विराजमान हुई।
विदित हो कि पटना, कटिहार, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, आरा और छपरा 6 नगर निगमों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत हुई है। जबकि पूर्णिया मुंगेर और बेगूसराय तीन निगमों में जदयू समर्थित प्रत्याशी कामयाब हुए हैं। गया में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी जीते, वही मोतिहारी पूर्वी चंपारण में राजद समर्थित देवा गुप्ता की पत्नी कामयाब हुई, और समस्तीपुर में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार कामयाब हुए।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार बिहार नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के पद पर महिलाओं ने अधिकांश रूप से परचम लहराया।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles