Wednesday, May 15, 2024

सारण से रोहिणी आचार्य, शिवहर से लवली आनंद ने भरा पर्चा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री रोहिणी आचार्य ने सारण से और पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने शिवहर से सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया।

सारण से राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची और नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव भी उपस्थित रहे।

इसके बाद वहां एक चुनावी सभा का आयोजन हुआ। इस जनसभा को लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, वीआईपी के मुकेश सहनी समेत तमाम नेताओं ने संबोधित किया।

सारण लोकसभा सीट के लिए पांचवें चरण यानी 20 मई को मतदान होने वाला है। इस सीट से भाजपा ने राजीव प्रताप रूडी को फिर से चुनावी मैदान में उतारा है।

इधर, शिवहर से लवली आनंद ने सोमवार को एनडीए समर्थित जदयू से नामांकन पत्र भरा। इस अवसर पर लवली आनंद ने जीत का दावा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम की तारीफ हो रही है। इस बार देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का संकल्प लिया है।

वहीं, उन्होंने विरोधी दल के नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बार विरोधी कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। शिवहर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles