Sunday, May 19, 2024

पटना के बेऊर जेल में छापेमारी, शौचालयों से लेकर वार्डों तक में तलाशी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार की राजधानी पटना स्थित बेऊर जेल में शनिवार की सुबह छापेमारी की गई। इस दौरान वार्डों से लेकर शौचालयों तक की गहन तलाशी ली गई।

बताया जाता है कि पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर की गई इस छापेमारी में एसडीएम, एएसपी सहित कई बड़े अधिकारी और पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। करीब चार घंटे की जांच में जेल के कोने कोने की तलाशी ली गई। इस में कई थानों की पुलिस को भी लगाया गया। जेल में छापेमारी के बाद जेल के अंदर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए डीएम के आदेश से ये कार्रवाई हुई। छापेमारी लगभग चार घंटे लगातार चली। सूत्रों के मुताकिक कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया। उल्लेखनीय है बेऊर जेल में कई दुर्दांत अपराधी और नक्सली बंद हैं।

यह भी पढ़े: झारखंड में जातीय जनगणना की पक्षधर है सरकार, लेकिन 2024 तक फैसले के नहीं आसार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles