Monday, May 20, 2024

नीतीश कुमार राजभवन जाकर राज्यपाल से मिले, मांझी ने कहा ‘खेला होबे’

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में राजनीतिक सरगर्मी एकबार फिर से बढ़ गई है। जदयू के फिर से एनडीए में जाने के कयास पिछले करीब एक सप्ताह से बिहार की सियासत में लगाए जा रहे हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की, जिसे लेकर चर्चा का बाजार और गर्म हो गया।

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने फिर से सियासत में बदलाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि ‘खेला होबे’। एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगलवार को प्रदेश में ‘खेला होने’ के संकेत देते हुए इशारों-इशारों में एक्स पर लिखा, “बंगला में कहतें हैं, ‘खेला होबे’, मगही में कहते हैं, ‘खेला होकतो’, भोजपुरी में कहते हैं, ‘खेला होखी’ बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं।”

इससे पहले भी मांझी सियासत में बदलाव के संकेत दे चुके हैं। उन्होंने अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में रहने तक के निर्देश दिए हैं।

दूसरी ओर नीतीश कुमार भी एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राजभवन पहुंच गए और राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान नीतीश करीब 40 मिनट तक राजभवन में रहे। राजद और जदयू के नेता इसे मात्र औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं। लेकिन, सियासत में कई तरह के कयास लगाए जा रहे।

यह भी पढ़े: अमित शाह ने बिरला मंदिर में की पूजा-अर्चना, लाइव देखेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles