Sunday, May 19, 2024

सांसद रमा देवी ने दिया शर्मनाक बयान, ढाका वासियों को बताया पाकिस्तानी, जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा जनता से माफी मांगे रमा देवी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा को बीजेपी सांसद रमा देवी ने पाकिस्तान की संज्ञा दी है. और ढाका वासियों को पाकिस्तानी बताया है। इसको लेकर ढाका विधान सभा की जनता में भारी रोष देखा जा रहा है। जनता की भावनाओं को आहत करने वाले सांसद रमा देवी के इस बयान की जदयू विधान पार्षद डॉक्टर खालिद अनवर ने कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि रमा देवी ढाका की जनता से माफी मांगे अन्यथा उनके विरूद्ध आंदोलन होगा।ज्ञात हो कि कुढ़नी विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान शिवहर सांसद रमा देवी ने ढाका विधायक पवन जायसवाल की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने तो पाकिस्तान भी जीता है और ढाका तो पाकिस्तान ही है न. सांसद ने आगे कहा कि ये यानी पवन जायसवाल वही से जीतकर विधायक बने हैं.

जदयू एमएलसी डॉक्टर खालिद अनवर ने साधा निशाना। रमा देवी के इस बयान पर जदयू एमएलसी डॉक्टर खालिद अनवर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। डॉक्टर खालिद अनवर ने कहा है कि ढाका को पाकिस्तान कहना और पवन जायसवाल को पाकिस्तान का विधायक कहना बेहद शर्मनाक है। डॉक्टर अनवर ने रमा देवी सहित अन्य भाजपा नेताओं को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर सांसद रमा देवी और पवन जायसवाल ढाका की जनता से माफी नहीं मांगे तो इसको लेकर वो धरना प्रदर्शन करेंगे।
ढाका की जनता का किया है अपमान:

डॉ अनवर ने कहा कि रमा देवी और पवन जायसवाल ने पूरे ढाका की जनता को अपमानित किया है. जिस जनता के वोट की बदौलत वे लोग आज सांसद और विधायक हैं, उन्हीं ढाका वासियों को ये लोग पाकिस्तानी बता रहे हैं. यह बेहद शर्मनाक है। आज चंपारण की सरजमी ढाका को बीजेपी नेताओं द्वारा अपमानित किया गया है। जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेजो के विरुद्ध जन आंदोलन की बिगुल बजाई। 1916 के आम चुनाव में मुस्लिम लीग पार्टी को चंपारण के लोगों ने खारिज किया। आज उसी क्षेत्र के हिंदूओ, अल्पसंख्यकों, दलितों अति- पिछड़ों को पाकिस्तानी बताया जाना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
बीजेपी वाले ढाका के सामाजिक सद्भावना को खंडित करने का कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि क्या रमा देवी भूल गईं हैं कि ढाका के तीन लाख से अधिक वोटरों ने उन्हें सांसद बनाया। श्री अवनीश कुमार सिंह को चार टर्म विधायक बनाया। मनोज कुमार सिंह को विधायक बनाया, सवर्गिय मोतीउर्रहमान को ढाका वालों ने विधायक बनाया, तो क्या वे सभी पाकिस्तानी हैं?





Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles