Friday, April 26, 2024

मोतिहारी का युवक निकला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी का एजेंट, पश्चिम बंगाल से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन प्रखंड के एक युवक का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) से सम्बन्ध सामने आया है। उक्त युवक आईएस आई के एजेंट के रूप में काम कर रहा था। भारतीय एजेंसियों ने युवक को ट्रेस किया और उसे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से एसटीएफ ने गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है। सिलीगुड़ी में गिरफ्तार पाक खुफिया एजेंट की पहचान मोतिहारी जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र श्रीपुर कसावा गांव के शंभु गिरी के पुत्र गुड्डू गिरी के रूप में हुई है।

पाकिस्तानी एजेंट के तौर पर काम कर रहे गुड्डू गिरी की गिरफ्तारी की खबर से पूर्वी चंपारण में भय का माहौल पाया जा रहा है।

विदित हो कि पूर्वी चंपारण निवासी पाकिस्तानी एजेंट को पश्चिम बंगाल से एसटीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। और पूर्वी चंपारण की पुलिस खतरनाक एजेंट गुड्डू गिरी के गांव और उसके परिजनों से उसके बारे में अधिक जानकारियां प्राप्त करने में लगी हुई है।

विदित हो कि केंद्रीय एजेंसि की पैनी नजर एजेंट गुड्डू गिरी पर थी, और आखिरकार गुड्डू गिरी गिरफ्तार कर लिया गया। केंद्रीय एजेंसी के अनुसार गिरफ्तार एजेंट बागडोगरा, सुकना सहित अन्य सैन्य इकाइयों से सूचना व फोटो एकत्र कर पाक आईएसआई को दे रहा था। सूत्रों के अनुसार उक्त युवक की सूचना केंद्रीय खुफिया एजेंसी को मिली थी। जिस पर एसटीएफ ने टावर लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आईएस आई एजेंट पिछले ढाई साल से सिलीगुड़ी में ई-रिक्शा चलवाने का काम करता था। उसके पहले घोड़ासहन में निजी स्कूल में शिक्षक था। उसका ससुराल बंजरिया थाना क्षेत्र गोखुला में है, पत्नी का नाम शोभा देवी है। गुड्डू दो बेटी और एक बेटा का पिता है।

गुड्डू मोतिहारी में दो साल कोचिंग संचालक थे, पत्नी के अनुसार गुड्डू की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। और शायद गुड्डू के आईएसआई से जुड़ने और काम करने का यही कारण हो।

पुलिस गिरफ्तार एजेंट की पूरी कुंडली खंगालने में जुटी है, लेकिन इस खबर के बाद पूर्वी चंपारण में दहशत है, और मुख्य रूप से गुड्डू के गांव में लोग उसके परिवार से खौफ खा रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles