Friday, May 3, 2024

बिहार में शराब पीने के आरोप में बंद शख्स की हवालात में मौत

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की पुलिस थाने के हवालात में मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मुंगेर के बागेश्वरी के रहने वाले अमन कुमार (22) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि अमन का शव पुलिस थाने के हवालात से जुड़े शौचालय के रोशनदान से रात दो बजे लटका बरामद किया गया था। बताया जाता है कि मद्य और निषेध विभाग के अधिकारियों ने शराब पीने और राज्य के शराबबंदी कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में अमन को गुरुवार को गिरफ्तार किया था और थाना के हवालात में रखा था।

मद्य निषेध विभाग के अधिकारी ने बताया कि रोशनदान से गले में फंदा पर लटके अमन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना के बाद मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार भी मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने इसे हत्या करार दिया है। उन्होंने पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी लागू है।

यह भी पढ़े: दिल्ली पहुंची वसुंधरा राजे सिंधिया ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मिलने का मांगा समय

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles