Friday, May 3, 2024

बिहार में निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख की लूट

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के भोजपुर जिले में एक बैंक से करीब 16 लाख रुपए लूट को लेकर पुलिस अभी लुटेरों को पकड़ने की कवायद में जुटी ही थी कि मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक और लूट की घटना सामने आ गई।

यहां निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर 38 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित एक निजी कंपनी के कार्यालय से अज्ञात बदमाशों ने बुधवार की देर रात करीब 38 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद अहले सुबह जिले के पुलिस कप्तान के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।

पूछे जाने पर सहायक पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इस घटना को संदिग्ध बताते हुए कहा कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक जो पीरिस्थितियां सामने आई हैं, उससे यह मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। पुलिस की टीम सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही पूरे कांड का पर्दाफाश किया जाएगा।

इधर, बताया जाता है कि पुलिस कंपनी के कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है।

इससे पहले बुधवार को पांच लुटेरों ने आरा के एक बैंक में धावा बोलकर करीब 16 लाख रुपए लूट लिए थे।

यह भी पढ़े: नीतीश कुमार पहुंचे जदयू कार्यालय, लौटने के क्रम में जाम में फंस गए

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles