Sunday, May 19, 2024

पटना में निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटे 8.50 लाख.

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पटना के बिहटा में शनिवार को अज्ञात अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में धावा बोलकर कर्मचारियों को बंधक बनाया और 8.50 लाख रुपए लूटकर आराम से चलते बने।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिहटा बाजार के डोमिनिया पुल के पास स्थित महिंद्रा फाइनेंस कंपनी कार्यालय में सात-आठ की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस आए।

सभी स्टाफ को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया। इसके बाद काउंटर और लॉकर में रखे गए 8.50 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद बिहटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

दानापुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिनव धीमन ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। घटनास्थल पर एफएसएल और श्वान दस्ते को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने कथित ‘पकड़वा विवाह’ को रद्द करने के पटना हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles