Sunday, May 19, 2024

चुनाव परिणाम का असर, जदयू सांसद ने कहा, ‘मोदी है तो मुमकिन है’ पर जनता ने लगाई मुहर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में से तीन राज्यों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद बिहार भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। इस चुनाव परिणाम का ‘साइड इफेक्ट’ भी दिखने लगा है।

चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। पिंटू ने सोमवार को कहा कि जिन चार राज्यों के चुनाव परिणाम आए, उसमें तीन राज्यों में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जो नारा दिया था ‘मोदी है तो मुमकिन है’, ‘मोदी है तो गारंटी है’ उस पर जनता ने मुहर लगाई है। चुनाव के नतीजे ने यह बता दिया है कि मोदी पर जनता को भरोसा है, तभी तीन राज्यों में भाजपा को बहुमत मिला और इससे यह साबित होता है कि जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है।

जदयू सांसद के इस बयान के बाद पार्टी में घमासान शुरू हो गया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और बिहार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने पिंटू से इस्तीफा की मांग कर दी। नीरज ने कहा कि अगर सांसद को ‘मोदी है तो मुमकिन’ लग रहा है तो इस्तीफा दीजिए और बाहर आ जाइए। सांसद ने जदयू के नाम पर वोट लिया था, इसलिए अब समय कम ही बचा है, इस्तीफा दीजिए।

यह भी पढ़े: बिहार : मंत्री की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त; एक पुलिसकर्मी की मौत, चार घायल

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles