Sunday, April 28, 2024

बिहार MLC चुनाव के लिए महागठबंधन और भाजपा ने अपने अपने उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार विधान परिषद के 5 पांच स्नातक सीटों के लिए आगामी 31 मार्च को चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस चुनावी दंगल के लिए महागठबंधन और भाजपा दोनों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। ज्ञात हो कि बिहार में खाली पड़े पांच विधान परिषद जिनमें सारण स्नातक निर्वाचन सीट, गया स्नातक, गया शिक्षक सीट, सारण शिक्षक निर्वाचन सीट, कोशी शिक्षक सीट पर विधान परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होना है।

महागठबंधन के तरफ से जेडीयू के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बताया कि, हमारे गठबंधन के शीर्ष नेताओं में सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किया है। इसके तहत सारण स्नातक निर्वाचन सीट से जेडीयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव होंगे। जबकि, गया स्नातक से आरजेडी के पुनित कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इसके आलावा गया शिक्षक से जेडीयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह ओर कोशी से जेडीयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही साथ सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केदार पांडे के बेटे अनंत पुष्कर सीपीआई से उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार सिंह की तरफ से पत्र जारी करते हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है, सारण स्नातक सीट से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे। जबकि गया स्नातक सिंह से अवधेश नारायण सिंह। कोशी शिक्षक सीट से रंजन कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके साथ ही साथ सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने धर्मेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से अभी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है।

इस चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च तक है। जबकि वोटिंग 31 मार्च को होगा। इसके बाद मतगणना पांच अप्रैल को होगी। जिन चार सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव कराये जा रहे हैं। उनका कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। वर्तमान में इनमें से तीन सीट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) के पास जबकि एक भाजपा के खाते में है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles