Sunday, May 19, 2024

प्रशासन की मुस्तैदी से टला रमा देवी के विवादित बयान से उत्पन्न पुतलादहन का विवाद

तिरहुत डेस्क।(ढाका) ढाका गांधी चौक पर जदयू और भाजपा द्वारा नियोजित एक दूजे के नेताओं का पुतलादहन विवाद रविवार को प्रशासन की सूझ बूझ और मुस्तैदी से टल गया है। रविवार को दो पहर से ही ढाका गांधी चौक पर सिकरहना अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीएसपी ढाका थाना और पैरामिलिट्री फोर्सेस की मुस्तैदी रही। किसी भी दल का कोई भी व्यक्ति पुतलादहन के लिए नहीं पहुंचा। विदित हो कि शिवहर सांसद रमा देवी ने कुढ़नी विधान सभा चुनाव प्रचार के दौरान ढाका को पाकिस्तान करार दे दिया वहीं ढाका विधायक पवन जायसवाल भी उपस्थित रहे, रमा देवी ने उनको पाकिस्तान (ढाका) से जीता हुआ विधायक कह दिया। सांसद ने पवन जायसवाल से इसकी पुष्टि भी कराई। इसको लेकर ढाका की जनता में भारी नाराजगी है। सांसद के बयान के बाद जदयू एमएलसी खालिद अनवर, ढाका के पूर्व विधायक फैसल रहमान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नेहाल अख्तर समेत महागठबनधन के अनेक लोगों ने सांसद के इस बयान की निंदा करते हुए उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का मुतालबा किया। और जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने लोगों से आह्वान किया कि रविवार को 3 बजे ढाका गांधी चौक पर सांसद का पुतला दहन किया जाएगा। इसी बीच भाजपा जिलध्यक्ष राजेश तिवारी ने बयान दिया कि सांसद रना देवी के बयान को तोड़ मडोड़ कर पेश किया गया है इसके लिए भाजपा भी महागठबंधन के नेताओं का पुतला दहन करेगी। प्रशासन ने इन दोनों दलों द्वारा एक ही दिन और एक ही समय पर एक दूसरे ने के नेताओं के पुतला दहन से उत्पन्न होने वाले विवाद को बखूबी भांपा और किसी को भी पुतला दहन की अनुमति नहीं दी। सीकर आना अनुमंडल पदाधिकारी के खार अहमद ने कहा कि जिला अधिकारी ने भी इस विवाद को भागते हुए ढाका में अपनी सता से जिला मजिस्ट्रेट की तैनाती की है और हमने भी अनुमंडलीय सतह पर मजिस्ट्रेट तैनात किया है इसके अलावा परा मिलिट्री और ढाका थाना की पुलिस गांधी चौक पर मुस्तैद रही। प्रशासन के आदेश की किसी ने भी अवहेलना नहीं की। वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष निहाल अख्तर ने कहा कि आज का पुतला दहन कार्यक्रम प्रशासन की मंजूरी न मिलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। वहीं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता डॉक्टर कासिम अंसारी ने कहा कि कुढ़नी चुनाव के बाद इस बयान के विरुद्ध आन्दोलन होगा। एमएलसी प्रतिनिधि आफताब आलम ने कहा कि सांसद के इस बयान से ढाका के लाखों लोगों का अपमान हुआ है, उन्हें जनता से माफी मांगनी होगी।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles