Sunday, May 5, 2024

कन्हैया कुमार और उदित राज का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाहरी बताकर किया विरोध

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। एक तरफ जहां राहुल गांधी कांग्रेस को राजनीतिक मोर्चे पर सक्रिय करने का अपनी तरफ से हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव के बीच पार्टी में जारी सिर–फुटौव्वल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने उदित राज और कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारे जाने का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने इन दोनों को बाहरी बताया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो लोग पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का काम कर रहे हैं, उन लोगों पर पार्टी भरोसा ना कर किसी बाहरी पर भरोसा जता रही है, जो कि बिल्कुल उचित नहीं है। इस बीच, पार्टी ने ‘बाहरी उम्मीदवार नहीं चलेगा’ के नारे भी लगाए।

बीते दिनों पार्टी ने उत्तर पश्चिम दिल्ली से उदित राज और उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा, लेकिन अब इन दोनों को लेकर पार्टी में विरोध शुरू हो गया है। इन दोनों का नाम वापस लिए जाने की मांग की जा रही है।

उदित राज मूल रूप से रामनगर के रहने वाले हैं। 2014 में इन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी जीता था। इसके बाद वो कांग्रेस में शामिल हो गए, लेकिन अब कार्यकर्ता इन्हें बाहरी बताकर इनका विरोध कर रहे हैं।

वहीं, कन्हैया कुमार की बात करें, तो 2019 के लोकसभा चुनाव में सीपीआई के टिकट पर वो बेगूसराय से चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन इस बार वो कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की राजनीति में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles