Sunday, April 28, 2024

बिहार : ज्वेलरी शॉप लूट मामले में सूचना देने वालों को 50 हजार का इनाम, 3 कांस्टेबल सस्पेंड

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के बेगूसराय जिले के रतनपुरा ओपी क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में एक करोड़ रुपए से अधिक के आभूषण लूट मामले में तीन कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

इधर, इस मामले में संदिग्ध लुटेरों की तस्वीर भी पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी की है।

पुलिस ने इन संदिग्ध लुटेरों की सूचना देने वालों को 50 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिन्हित लुटेरों की सूचना देने वाले को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की गयी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में बीट गश्त करने वाली टीम के तीन पुलिस कांस्टेबल को भी कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

बेगूसराय में एक ज्वेलरी शॉप में गुरुवार को दिनदहाड़े 1 करोड़ मूल्य के आभूषण लूटकर अपराधी फरार हो गए। लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दुकान के कर्मी मनीष सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। करीब 20 मिनट तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए।

यह भी पढ़े: इंडिया गठबंधन की दिल्ली में हुई बैठक के बाद बढ़ी सरगर्मी, नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles