Sunday, May 19, 2024

बिहार को अगले 5 वर्षों में टॉप-5 राज्यों की सूची में लाना है : उद्योग मंत्री

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट-बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 शुरू हो गया।

इस मौके पर प्रदेश के उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ ने सभी निवेशकों को बिहार आने के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि अगले 3 वर्षों में बिहार को टॉप 10 तथा अगले 5 वर्षों में टॉप 5 राज्यों की सूची में लाना है।

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार के लोग ईमानदार और मेहनती हैं। किसी अन्य राज्यों के निर्माण में भी बिहार के लोगों का योगदान रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों, निवेशकों को भरोसा देते हुए कहा कि यहां किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। हम इंडस्ट्री फ्रेंडली पॉलिसी लगातार ला रहे हैं। बस हमें निवेशकों की जरूरत है।

महासेठ ने कहा कि हम विशेष राज्य का दर्जा मांग रहे हैं, अगर हमें यह दर्जा मिल जाता है तो हम निवेशकों एवं उद्यमियों को अधिक से अधिक वित्तीय मदद और सुविधाएं देंगे। इस समिट के पहले दिन उद्योग विभाग ने तीन कंपनियों से एमओयू किये हैं। इस समिट के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: बिहार में पुलिस चौकीदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles