Tuesday, May 7, 2024

यूरिया की कालाबाजारी रोकने गए पदाधिकारियों पर हमला, एक्शन में पुलिस

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पूर्वी चंपारण के पकड़िया चौक पर यूरिया की कालाबाजारी रोकने गए पदाधिकारियों पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। विदित हो कि मोतिहारी पकड़िया चौक पर स्थित दीपू खाद भंडार में यूरिया की कालाबाजारी की सूचना पर कृषि विभाग की टीम जांच करने पहुंची थी. कालाबाजारी को रोकने गए कृषि विभाग की टीम पर दुकानदार और उसके परिजनों ने हमला कर दिया. जांच टीम ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना में कृषि समन्वयक सह उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह के सिर में चोट लगी है. घटना को लेकर कृषि समन्वयक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर दुकानदार और स्थानीय किसान सलाहकार समेत 20-25 अज्ञात लोगों पर प्रायमिकी दर्ज कराई है

मिली जानकारी के अनुसार कृषि समन्वयक और उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह के नेतृत्व में कृषि विभाग की एक टीम दीपू खाद भंडार की जांच करने गई थी. एक दुकान के मालिक पर कालाबाजारी में खाद बेचने की जानकारी मिली थी. जांच टीम के पहुंचने के बाद दुकानदार उनसे बहस करने लगा. जिसके बाद दुकानदार और उसके परिजनों ने जांच टीम के सदस्यों की लाठी-डंडे से पिटाईकर दी. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. उसके बाद उर्वरक निरीक्षक कामेश्वर सिंह ने अपने वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles