Saturday, June 29, 2024

सीबीआई टीम पर हमला मतलब प्रदेश में अपराधियों का राज : राजद

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। नीट पेपर लीक मामले में बिहार के नवादा में सीबीआई टीम पर हुए हमले को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस मामले में जमकर घेर रहे हैं।

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि केंद्र और बिहार में उनकी सरकार है, ऐसे में सीबीआई टीम पर हमला हो रहा है। इसका मतलब साफ है कि प्रदेश में अपराधियों का राज चल रहा है। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल है। हमारे नेता तेजस्वी यादव रोज इन मुद्दों पर सवाल खड़ा करते हैं। आंकड़ा देते हैं, कहां भ्रष्टाचार हुआ, कहां पुल गिरा, कहां अपहरण हुआ।

यह सब गंभीर सवाल है, जिसका जवाब एनडीए की डबल इंजन सरकार को देना होगा। अगर राज्य में हमारी सरकार होती तो वो लोग हाय-तौबा मचा देते। उन्होंने कहा कि नीट पेपर लीक मामले में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं। बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली को फंसाया जा रहा है।

कांग्रेस नेता अजय शर्मा ने भी भाजपा की एनडीए और नीतीश की राज्य सरकार पर हमला किया। उन्होंने कहा कि सीबीआई टीम पर हमले का जवाब नीतीश कुमार को देना चाहिए। यह बेहद दुखद घटना है, ऐसा नहीं होना चाहिए। यह पहला ऐसा मामला नहीं है जब पेपर में गड़बड़ी की बात सामने आई है। पिछले 10 सालों से लगातार ऐसा हो रहा है। पेपर लीक मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।

दरअसल, नीट मामले की जांच को लेकर सीबीआई की टीम शनिवार को दिल्ली से बिहार के नवादा पहुंची थी। जहां कसियाडीह गांव के लोगों ने उन्हें नकली समझकर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने सीबीआई टीम की गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की।

घटना की सूचना मिलने पर रजौली थाने की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles