Sunday, May 5, 2024

अमित शाह आज वाराणसी में पीएम मोदी के चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन, केरल-महाराष्ट्र करेंगे रैली

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

साथ ही अमित शाह आज केरल और महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां भी करेंगे। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज बिहार के भागलपुर, खगड़िया और मधुबनी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

अमित शाह शाम करीब 5:30 बजे के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।

बता दें कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है, जहां से वह लगातार तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं।

हालांकि, इससे पहले अमित शाह सुबह 11 बजे केरल के अलपुझा लोकसभा क्षेत्र में और दोपहर 2:30 बजे महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

वहीं जेपी नड्डा बुधवार को बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। यहां पर वह तीन चुनावी रैलियां कर जनता का समर्थन मांगेंगे। जेपी नड्डा दोपहर 12:30 बजे भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वह दोपहर 2 बजे बिहार के ही खगड़िया जिले के गोगरी जमालपुर में और करीब 3:55 बजे मधुबनी के राजनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles