Friday, May 3, 2024

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के कांकेर में बताया, ‘देश के संसाधनों पर पहला अधिकार किसका’

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। छत्तीसगढ़ के कांकेर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सोमवार को चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के ‘देश के संसाधनों पर मुसलमानों के पहले अधिकार’ वाले बयान का जिक्र कर पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

अमित शाह ने कहा कि वह कहते हैं कि संसाधन पर अधिकार अल्पसंख्यकों का है। लेकिन, हम कहते हैं संसाधन पर पहला अधिकार देश के गरीब, आदिवासी, दलित और पिछड़ों का है।

दरअसल, राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति लेकर मुसलमानों को बांट देगी। अब इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग तेज हो गई है।

इसी मुद्दे पर कांकेर में अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी-अभी कांग्रेस पार्टी को मिर्ची लगी है क्योंकि पीएम मोदी ने उनके घोषणापत्र में से सबकी संपत्ति का सर्वे करने वाली बात कही है। पीएम मोदी ने कल कहा कि क्यों करना है सर्वे? आज पूरी कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी पर सवाल उठा रही है। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि आपके घोषणापत्र में सर्वे की बात है या नहीं? कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के सामने यह स्पष्ट करें कि आपके प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था कि संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है, आदिवासी, दलित का नहीं है।

अमित शाह ने आगे कहा कि देशभर के मठ-मंदिर और सबकी संपत्ति पर जो नजर है, वो रुपए कहां जाने वाले हैं, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को याद करिए। उन्होंने कहा था पैसों, संसाधन पर सबसे पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है। ये कांग्रेस पार्टी कहती है। लेकिन हम कहते है, संसाधन पर पहला अधिकार देश के गरीब का है, आदिवासी का है, दलित और पिछड़े समाज का है।

गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल, 2024 को हम सबने अपने जीवन का अनुपम दृश्य देखा। 500 वर्षों से टेंट में बैठे रामलला ने अपना जन्मदिन भव्य मंदिर में मनाया, जहां उनका सूर्य तिलक किया गया। जब उनको राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया था, अपने वोट बैंक की लालच से भगवान राम के दरबार में भी नहीं गए। हमने ना केवल राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम और अब सोमनाथ का मंदिर फिर से सोने का बन रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल में बहुत बड़ा परिवर्तन करने का काम किया है। नरेंद्र मोदी ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनके पास 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड भी है और आने वाले 25 वर्षों का एजेंडा भी है। कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया, लेकिन कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के लिए क्या किया?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ का जम्मू-कश्मीर से क्या लेना-देना है। खड़गे आपकी और राहुल गांधी की चाहे जो सोच हो। लेकिन, कश्मीर के लिए छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा अपनी जान देने के लिए तैयार है। इस देश से नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को समाप्त किया और नक्सलवाद समाप्ति की कगार पर है। छत्तीसगढ़ में पांच साल तक भूपेश बघेल की सरकार थी, नक्सलवादियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। आपने हम पर कृपा की और विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री बनाया और चार महीने में ही 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त किया गया, 123 लोग गिरफ्तार हुए, 250 लोगों ने सरेंडर किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles