Wednesday, September 27, 2023

ट्रेडमिल पर दौड़ते-दौड़ते 26 साल के युवक की मौत, बिहार का रहने वाला था मृतक, गाजियाबाद में करता था पढ़ाई

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। गाजियाबाद से एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ता दिखाई दे रहा है। अचानक उसे हार्ट अटैक आया और वह ट्रेडमिल पर गिर पड़ा। पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जिसमें युवक खोड़ा इलाके की एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहा था।

इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। वह ट्रेडमिल पर अचानक गिर गया था। आसपास मौजूद लोग उसके पास पहुंचे। जब तक लोग कुछ करते युवक ने दम तोड़ दिया।

युवक की पहचान सिद्धार्थ कुमार सिंह (26) के रूप में हुई है। वह सरस्वती विहार खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला था। घटना 16 सितंबर की दोपहर करीब 12 बजे बाबा जिम में हुई। ट्रेडमिल पर गिरते ही दो लोग आए और सिद्धार्थ को लेकर नजदीकी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ की फैमिली मूल रूप से बिहार की रहने वाली है। वह गाजियाबाद में पढ़ाई कर रहा था।

यह भी पढ़े: सीडब्ल्यूसी की बैठक में हिस्सा लेने कांग्रेस के टॉप नेता हैदराबाद पहुंचे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles