Tuesday, April 23, 2024

बिहार : औरंगाबाद में पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 41 लाख रुपये लूटे, विरोध करने पर मारी गोली

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में सोमवार को अज्ञात लुटेरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से करीब 41 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस बीच, विरोध करने पर बदमाशों ने पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी को गोली भी मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सिरिस गांव के समीप रिलायंस पेट्रोल पंप के कर्मचारी एक वाहन से 41 लाख रुपये लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे। इसी बीच, पंप से निकलते ही बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने एक कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक एस के पोरिका ने आईएएनएस को बताया कि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों द्वारा 40 से 41 लाख रुपये लूट की बात बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि घायल कर्मचारी के कंधे में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

पोरिका ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच प्रारंभ कर दी है तथा जिले से निकलने वाले सभी मार्गों पर वाहनों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles