Thursday, April 25, 2024

मोतिउर्रहमान मेमोरियल महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फ़ाइनल में नरकटिया गंज ने बीरगंज को हराया

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। ढाका उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित मोतिउर्रहमान मेमोरियल पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के महिला फुटबॉल का फाइनल मुकाबला रविवार को नरकटियागंज बिहार और बीरगंज नेपाल के बीच खेला गया। जिसमें नरकटियागंज की महिला टीम ने बीरगंज नेपाल की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में विजेता रही नरकटियागंज की टीम को जीत की ट्रॉफी बिहार कानून मंत्री शमीम अहमद एंव ग्रामीण राजस्व मंत्री आलोक मेहता, राजद विधान पार्षद फारूक शेख द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नरकटियागंज की खिलाड़ी को मिला।

आज के इस राष्ट्रीय महिला फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर आए बिहार कानून मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद, ग्रामीण राजस्व एंव भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता, राजद विधान पार्षद फारूक शेख ढाका खेल मैदान से लोगों को संबोधित किया। लती कुमारी को वूमेंस ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला। सोमवार को इस टूर्नामेंट के पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल मुकाबले का फाइनल दुर्गापुर और कोलकाता के बीच खेला जाएगा। उक्त अवसर पर आयोजन कर्ता पूर्व विधायक ढाका फैसल रहमान, पूर्वी चंपारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, सचिव प्रभाकर जायसवाल, संयुक्त सचिव शंभू यादव, टूर्नामेंट के अध्यक्ष शम्स तबरेज, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव अख्तर, कोषाध्यक्ष रंगीन खान, मीडिया प्रभारी फजलुल मोबीन, एमएलसी प्रतिनिधि हेलाल अहमद, मोहम्मद शाहिद, पूर्व मुखिया रिजवान अहमद, नुरैन सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles