Thursday, December 26, 2024

कोविड-19 टीकाकरण: राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 1.66 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित क्षेत्रों और निजी अस्पतालों के पास लोगों को देने के लिये 1.66 करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक सभी संसाधनों के जरिए राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को टीके की 37.07 करोड़ से ज्यादा खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा 23,80,000 और खुराकें पहुंचाई जा रही हैं। मंत्रालय ने कहा कि इनमें से व्यर्थ हुई मात्रा समेत कुल खपत 3,54,06,0197 खुराक का है।

केंद्र देश भर में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है।

कोविड 19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून को शुरू हुआ था।

यह भी पढ़े: IT नियमों को लेकर विवाद: ट्विटर बताए कि आईटी नियमों के अनुरूप शिकायत निवारण अधिकारी की नियुक्ति कब तक होगी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles