Sunday, September 22, 2024

बिहार में क्रिकेट में हुए विवाद में युवक की हत्या, क्षेत्र में प्रदर्शन, पथराव, हालात तनावपूर्ण

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में क्रिकेट के खेल में हुए विवाद में एक युवक की हत्या के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। शव के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दूसरे पक्ष के पथराव किए जाने के बाद स्थिति और बिगड़ गई।

पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया है और तनाव वाले क्षेत्र में पुलिस कैंप कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, तीन दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया। इस बीच, शुक्रवार को पसरमा गांव निवासी अंकित कुमार (19) अन्य युवकों के साथ जब बाजार से लौट रहे थे, तब बसडिला मस्जिद के पास कुछ युवकों ने इनके साथ मारपीट की।

इसी दौरान अंकित पर चाकू से वार कर दिया गया। आनन फानन में घायल अंकित सहित अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अंकित की मौत हो गई।

शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद अंकित का शव जैसे ही गांव पहुंचा, लोग आक्रोशित हो गए और शव को लेकर बसडिला गांव के चौक पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करने लगे।

इसी बीच, दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इधर, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। पथराव में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

गोपालगंज के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। क्षेत्र में तनाव है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

गांव में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी कैंप कर रहे हैं। इधर, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles