तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार की सुबह सात बजे से मतदान जारी है। इस चरण में 98.60 लाख से ज्यादा मतदाताओं के मतदान के लिए 9848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए नेपाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कई इलाकों में सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ते की व्यवस्था की गई है।
राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक, मंगलवार को राज्य के पांच संसदीय क्षेत्र में मतदान का कार्य शुरू हो गया।
मतदान स्थल पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। हालांकि कई इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जा रही है।
इस चरण में कुल 54 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इस चरण में 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं। इस चरण में सर्वाधिक 15 उम्मीदवार सुपौल में हैं तो सबसे कम मधेपुरा में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं।
बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है।