Friday, January 17, 2025

उपराष्ट्रपति चुनाव: उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ मिले अमित शाह से

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि धनखड़ ने शाह से उनके आवास पर मुलाकात की।

शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को एनडीए के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया।

नड्डा ने कहा, “विस्तृत चर्चा और सभी नामों पर विचार करने के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड ने किसान पुत्र जगदीप धनखड़ के नाम को भाजपा और एनडीए उम्मीदवार के रूप में उपराष्ट्रपति पद के लिए घोषित करने का फैसला किया। इस समय वह पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।”

इससे पहले उपराष्ट्रपति के लिए उम्मीदवार चुने जाने पर गृहमंत्री अमित शाह ने जगदीप धनखड़ को बधाई दी थी। शाह ने ट्वीट किया, “मुझे विश्वास है कि उपराष्ट्रपति पद व राज्यसभा के सभापति के रूप में जयदीप धनखड़ जी के चुने जाने से हमारे उच्च सदन की गरिमा और बढ़ेगी। साथ ही सदन की संवैधानिक प्रक्रिया में उनके व्यापक व लंबे प्रशासनिक अनुभव का देश को बहुत लाभ मिलेगा। उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।”

बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। वहीं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है।

यह भी पढ़े: उपराष्ट्रपति चुनाव: मार्गरेट अल्वा उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles