Saturday, April 5, 2025

उत्तर प्रदेश : कुशीनगर में पहचान छिपाकर महिला का शोषण, एक गिरफ्तार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार को एक युवक द्वारा पहचान छिपाकर एक महिला का धर्म परिवर्तन कराने, गोमांस खिलाने और शोषण करने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवक की गिरफ्तारी भी हुई है।

तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़िता पूनम देवी बिहार के जमुई की रहने वाली हैं। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान एक प्रार्थना पत्र दिया।

पीड़िता ने विशुनपुरा थाना क्षेत्र के शमशेर अंसारी उर्फ टाइगर पर पहचान छिपाकर जबरन गोमांस खिलाने, धर्म परिवर्तन कराने और शोषण के आरोप लगाए थे। उक्त अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थीं। उसकी गिरफ्तारी की जा चुकी है। विधिक कार्यवाही जारी है।

बताया जाता है कि पहचान छिपाकर महिला के शोषण का मामला सामने आया था। जहां युवक ने अपना नाम बदलकर एक हिंदू युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर धोखे से शादी कर उसका शोषण किया।

कुछ दिनों बाद युवती को जब युवक की सच्चाई पता लगी तो युवक ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने के लिए भी दबाव बनाया। इसके लिए युवती के साथ मारपीट भी की गई। इतना ही नहीं, युवती को जबरन गोमांस खिलाने की कोशिश की गई।

यह पूरा मामला तब सामने आया जब युवती ने कुशीनगर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि पांच साल पहले टाइगर नामक एक व्यक्ति से उसकी बातचीत होने लगी। जब उसने इस व्यक्ति के आधार कार्ड को देखा तो उसकी सच्चाई सामने आई।

पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसने आरोपी के साथ रहना शुरू किया तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। इस कारण वह बहुत परेशान रहने लगी।

यह भी पढ़े: बिहार में नीतीश कुमार के रहते मुसलमान सुरक्षित हैं : नीरज कुमार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles