Sunday, November 24, 2024

जहरीली शराब मामले में दो एसआईटी का गठन, शराबियों की पहचान जारी : एसपी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर और मोहमदपुर थाना अंतर्गत कथित जहरीली शराब पीने से हुए दो लोगों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में है।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर और मोहम्मदपुर इलाकों में कथित तौर पर शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई। हमने जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया है, जो शराब या जहरीली शराब पीने वालों की पहचान कर रही है। हम लोगों की छापेमारी जारी है। हमने 200 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है, इसके परिणामस्वरूप कई शराबियों समेत अन्‍य की गिरफ्तारियां हुई हैं।

वहीं बिहार सरकार के मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने इस घटना पर दुख जताते हुए समाज को जागरूक होने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है। हम लोग कोशिश करेंगे क‍ि लोगों को जागरूक कर सकें। समाज के अंदर ऐसा वातावरण तैयार हो कि लोग शराब का सेवन न करें। कुछ बिचौलिया लोग इस काम में लगे हुए हैं। इससे ऐसी दुखद घटना हुई है। बिहार सरकार इसके लिए छानबीन कर रही है कि इस घटना के पीछे कौन-कौन लोग हैं। सरकार ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा द‍िलाएगी।

दरअसल बिहार के सिवान, छपरा और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब से अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े: बिहार : जन सुराज पार्टी ने बेलागंज, इमामगंज के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles