Thursday, September 19, 2024

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन, बान और शान के साथ ढ़ाका में लहराया तिरंगा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)।
ढ़ाका नगर, और ढ़ाका प्रखण्ड सहित सिकरहना अनुमण्डल मुख्यालय के सभी सरकारी, निजी, कर्यालयों, शिक्षण संस्थानों और चैक चैराहों पर बड़े ही आन बान और शान के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डोत्तोलण किया गया। देश की आजादी के उपलक्ष्य में भारत में मनाया जाने वाला यह एक मात्र ऐसा त्योहार है जिसे भारत के समस्त नागरिक बड़े ही हर्षोल्लास के और पुरी एकता के साथ मनाते हैं। इस जश्न में आज ढ़ाका वासीयों ने भी पुरे उत्साह के साथ झण्डोत्तोलण किया। अनुमण्डल कार्यालय ढ़ाका पर अनुण्डल पदाधिकारी नीशा ग्रेवाल ने गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी के साथ झण्डोत्तोलण किया। वहीं प्रखण्ड कार्यालय पर ढ़ाका प्रखण्ड प्रमुख के हाथों झण्डोरोहण किया गया, और गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गई। अंचल कार्यालय पर अंचलाधिकारी ने झण्डारोहण किया। रेफरल अस्पताल आदि होते हुए पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों और बुद्विजिवीयों का काफिला आजाद चैक पहुंचा, जहां नूर आलम खान ने झण्डोत्तोलण किया। वहीं दूसरी तरफ ढ़ाका नगर परिषद सभापति मो॰ इमतेयाज अख्तर का काफिला ढ़ाका के प्रसिद्वा शिक्षण संस्थान मदरसा करिमिया पहुंचा और मो॰ इमतेयाज अख्तर ने झण्डारोहण किया। सभापति का यह काफिला अनुमण्डल के पदाधिकारीयों के साथ मिलकर आजाद चैक के बाद ढ़ाका गंाधी चैक पहुंचा। जहां उप सभापति साजिद अनवर ने झण्डारोहण किया। उसके बाद यह काफिला ढ़ाका थाना में झण्डारोहण के बाद ढ़ाका नगर परिषद कार्यालय पहुंचा जहां सभापति मो॰ इमतेयाज अख्तर ने ध्वजारोहण किया। वहां से सभापति और पदाधिकारी गण सोगरा उर्दू लाइब्रेरी पहुंचे जहां झण्डारोहण मो॰ जुनैद ने किया और यहां भी गार्ड आॅफ आॅनर की सलामी दी गइ और इसे के साथ ढ़ाका नगर परिषद क्षेत्र के झण्डोत्तलण समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर सभापति मो॰ इमतेयाज अख्तर ने मीडीया के सामने आम जनों को सम्बोधित करते हुए आजादी के सही मायने और मकसद को बयान किया। इस तरह ढ़ाका नगर परिषद क्षेत्र में आजादी का जश्न पुरे हर्ष के साथ मनाया गया।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles