Friday, January 24, 2025

बिहार के मोतिहारी में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत, गांव में मातम

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। मृतकों में भाई, बहन भी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक, भगवतिया गांव के कुछ बच्चे शुक्रवार को गांव के ही एक तालाब के किनारे खेल रहे थे। खेलने के क्रम में ही तीन बच्चे तालाब में उतर गए और गहरे पानी में चले गए।

जब कुछ देर तक बच्चे बाहर नहीं निकले तब अन्य बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण दौड़कर आए और तालाब से तीनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला। 

घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की भीड़ तालाब के पास इकट्ठा हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

केसरिया के थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृत बच्चों की पहचान अमित सिंह की पुत्री डिंपल कुमारी (6), पुत्र अंकुश कुमार (4) तथा विनोद पासवान के पुत्र रवि कुमार (7) के रुप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़े: लालू प्रसाद बोले, मोहन भागवत आरक्षण के खिलाफ हैं

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles