Thursday, January 2, 2025

ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं: शहजाद पूनावाला

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने कभी भी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आप पार्टी ने ठगा नहीं’।

शहजाद पूनावाला ने वीडियो बयान में कहा कि ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं’। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति में पूरी तरह से लीन हो चुकी है। उन्होंने कभी हिंदू देवी-देवताओं का सम्मान नहीं किया। वो ऐसे गठबंधन में हैं, जो सनातन का अपमान करता है।

आम आदमी पार्टी ने तुष्टीकरण के चलते वक्फ के ऊपर और मौलानाओं की सैलरी पर दिल्ली की जनता की गाड़ी कमाई को लुटाने का काम किया। पर अब वहां पर भी धोखाधड़ी की गई। मौलानाओं को सैलरी नहीं दी गई, जिसके चलते उन्होंने आप सरकार को घेरने के लिए धरना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें 17 महीने से सैलरी नहीं दी गई है। यही होता है जब तुष्टिकरण की राजनीति में देश और दिल्ली के संसाधनों को लुटाने का काम किया जाता है।

भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि तुलनात्मक तुष्टिकरण की राजनीति में सभी पार्टियां शामिल हैं। कोई इशरत जहां को टिकट देना चाहता है, कोई ताहिर हुसैन को टिकट दे रहा है, कोई शाहरुख पठान को टिकट दे रहा है और कोई दिल्ली के संसाधनों को एक धर्म विशेष पर खर्च कर रहा है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्या हिंदू देवी-देवताओं का ख्याल रखने वाले पंडितों को इस प्रकार की सैलरी या वेतन दिया जाना चाहिए या नहीं दिया जाना चाहिए। उन्हें सैलरी नहीं दी जा रही है, क्योंकि केवल और केवल एक वोट बैंक को साधना है। एक वोट बैंक को खुश करना है और उस वोट बैंक को भी किस तरह से धोखा दिया जा रहा है आज उसका प्रमाण सामने आ गया है।

यह भी पढ़े: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, वाटर कैनन का प्रयोग

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles