Friday, April 18, 2025

पूरे देश ने बंगाल हिंसा को देखा, हिंसा बर्दाश्त से बाहर, सबकी मांग तुरंत हो कार्रवाई: नीरज कुमार बबलू

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ बिल के खिलाफ हुई हिंसा पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हैं।

बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत के साथ वक्फ बिल पारित किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह वक्फ कानून सभी को मानना पड़ेगा। लेकिन, फिर भी वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बंगाल में जो हिंसा हुई है, वह बर्दाश्त नहीं की जा सकती है।

नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि जो लोग वक्फ के खिलाफ विरोध कर रहे हैं और जो लोग इसमें छूट दे रहे हैं, उन सभी को नोटिस किया जा रहा है। अगर बंगाल ममता बनर्जी से नहीं संभल रहा है, तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। बंगाल में जो हालात बन रहे हैं, ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी तो बंगाल को बांग्लादेश बनाने में लगी हुई हैं। पूरा देश बंगाल की घटना को देख रहा है। हम मांग करते हैं कि जो घटना हुई है, उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। बंगाल में कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को बिहार आ रहे हैं। हम सभी लोग उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं। 24 को वह बिहार के मधुबनी में होंगे। इसे लेकर तैयारियां चल रही हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा बिहार की जनता में उत्साह का माहौल है। क्योंकि, पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो बिहार के लोगों के लिए ढेर सारी सौगात भी लाते हैं। पीएम इस दौरे में भी बिहार के लोगों को सौगात देंगे। हम चाहते हैं कि पीएम मोदी बार-बार बिहार आएं, जिससे बिहार को सौगात मिलती रहे और बिहार आगे बढ़ता रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles