Friday, September 27, 2024

कड़ी धूप में भी चरितार्थ हुआ पहले मतदान फिर जलपान का नारा

(अब्दुल मोबीन)
छठे चरण के लिए शिवहर लोक सभा अन्तर्गत ढाका नगर सहित प्रखण्ड के सभी बूथों पर शान्ति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। चिलचिलाती तेज धूप में भी मत्दाताओं ने पहले मत्दान फिर जलपान के नारे को चरितार्थ कर के दिखाया। ढाका नगर परिषद सहित ढाका प्रखण्ड के सभी जगहों पर पुरूषों से अधिक महिलाओं ने बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। समस्त बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम थे, प्रशासन के लोग इस उमस भरी गर्मी में भी अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाते नजर आए। सिकरहना निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम, डीएसपी, जिला
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, जिला पुलिस कप्तान आदि बूथों की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। बूथों पर तैनात एसएसबी के जवान प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग, बूढ़े बुजुर्ग और महिला वोटरों की सहायता करते नजर आए। ढाका विधान सभा के समस्त बूथों पर पूरी तरह शांतिपूर्वक मतदान हुआ। वहीं बूथों पर मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी नजर आई। पीने के लिए ठंडा पानी, जानलेवा गर्मी से निजात के लिए पंखे आदि की कोई सहुलत नहीं, और बूथों पर स्वास्थ कर्मी भी नदारद थे। यह कुछ ऐसी आवश्यक सुविधाएं हैं जो प्रत्येक बूथ पर जरूर होनी चाहिए थी। ढाका विधान सभा में बूथों की संख्या कुल 314 है। सिकरहना निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम निशा ग्रेवाल ने बताया कि ढाका विधान सभा में लग भग 61 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles