Saturday, April 5, 2025

बिहार की जनता विश्वासघात को माफ नहीं करेगी : तारिक अनवर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के कटिहार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर ने शनिवार को कहा कि जदयू, लोजपा (रामविलास) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति की राह पर चल रही हैं। तारिक अनवर ने कहा कि भाजपा का साथ देकर इन दलों ने न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना की है, बल्कि बिहार की गंगा-जमुनी तहजीब पर भी चोट की है।

उन्होंने कहा कि इन तीनों दलों की राजनीति ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ये लोग सत्ता की खातिर भाजपा की सांप्रदायिक सोच के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। बिहार की जनता इस विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी।

उन्होंने कांग्रेस की तरफ से कई सवाल पूछते हुए कहा कि ये सवाल बिहार की जनता की ओर से कांग्रेस पूछना चाहती है। उन्होंने कहा कि क्या यह सही नहीं है कि भाजपा समेत इन तीनों दलों ने वक्फ अधिनियम 1995 (संशोधन 2013) का संसद के दोनों सदनों में समर्थन किया था? यदि हां, तो आज उसे गलत कैसे ठहरा सकते हैं? यही नहीं, 1995 के वक्फ कानून में महिलाओं को दो या अधिक स्थान देने का प्रावधान था, तो फिर नए कानून में इसे घटाकर दो तक क्यों सीमित कर दिया गया?

उन्होंने एक अन्य सवाल में पूछा कि संशोधन 2013 की धारा 52(ए) के अनुसार वक्फ संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को दो साल का कठोर कारावास और गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में रखा गया था, तो फिर अब कठोर शब्द हटाकर और जमानती बनाकर किसे लाभ पहुंचाया जा रहा है?

उन्होंने कहा कि क्या वक्फ अधिनियम 1995 की धारा 83(9) उच्च न्यायालय को स्वत संज्ञान लेने का अधिकार नहीं देती? फिर, यह भ्रामक प्रचार क्यों फैलाया गया कि अदालत संज्ञान नहीं ले सकती?

उन्होंने पूछा कि क्या नया वक्फ कानून बिहार की सांप्रदायिक सद्भावना पर सीधा हमला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस काले कानून का पुरजोर विरोध करती है और बिहार की गंगा-जमुनी तहज़ीब की रक्षा के लिए पूरी ताकत से खड़ी रहेगी।

यह भी पढ़े: झारखंड हाईकोर्ट के त्योहारों के दौरान बिजली नहीं काटने के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने रोका

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles