Saturday, May 10, 2025

पदभार संभालने के दूसरे दिन ही 50 हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़े सीतामढ़ी के DEO

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार में अफसरों को रिश्वत खोरी अपने चरम सीमा पर है। आए दिन कोई न कोई अफसर रिश्वत के चक्कर में जेल जा रहे हैं लेकिन अफसोस कि घूसखोर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा लगता है मानों कि कसम खा ली हो की हम नहीं सुधरेंगे। अभी वैशाली में 30 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग के किरानी को निगरानी ने दबोचा ही था कि एक और घूसखोर हत्थे चढ गया। सीतामढ़ी में विजिंलेंस की टीम ने डीईओ को 50 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथों धड़ दबोचा है। आश्चर्य की बात यह है कि ये कल ही सीतामढ़ी के डीईओ बने थे और पदभार ग्रहण करते ही घूस लेने में लग गये।

सीतामढ़ी के डीईओ संजय कुमार देव कन्हैया की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मच गया। जंगल में आग की तरह यह बात फैल गयी। लोगों के बीच इस बात की चर्चा थी कि संजय कुमार देव कन्हैया कल बुधवार को ही सीतामढ़ी का डीईओ बनाया गया था। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के तौर पर आज उन्होंने पदभार ग्रहण किया था। पदभार ग्रहण करने के साथ ही वे घूस लेते पकड़े गये। सीतामढ़ी डीईओ को 50 हजार रुपया रंगेहाथों घूस लेते दबोचा गया। घूसखोर डीईओ को निगरानी की टीम मुजफ्फरपुर लेकर रवाना हुई है। जहां संजय कुमार देव कन्हैया को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles