Friday, May 16, 2025

राम मंदिर पर बयान देने से बचते नजर आए तेजस्वी यादव

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मधुबनी में मंदिर पर दिए गए एक बयान के बाद सियासी बवाल मच गया। अब इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव बयान देने से बच रहे हैं। जब इस संबंध में उनसे शनिवार को पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि छोड़िए न इन बातों को। हालांकि, अन्य प्रश्नों का उन्होंने खुलकर जवाब दिया।

एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तेजस्वी से जब पत्रकारों ने उनके राम मंदिर के संबंध में दिए गए बयान पर विपक्षी दलों द्वारा निशाना साधे जाने के संबंध में पूछा तो उन्होंने सीधे कहा कि छोड़िए न इन सब बातों को, मुझे इस पर कुछ नहीं कहना।

तेजस्वी ने कहा कि हम बिहार के विकास की चिंता करते हैं। युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करते हैं।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि उनको पहले अपने बारे में बताना चाहिए कि उनका फ्यूचर क्या होने वाला है। हम लोग काम में लगे हुए हैं और उन लोगों को प्रदेश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है।

दरअसल, तेजस्वी ने मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मंदिर और अस्पताल की उपयोगिता को लेकर तुलना करते हुए कहा था कि बीमार पड़ेंगे तो अस्पताल जाओगे कि मंदिर? भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा? वहां उल्टा दान मांग लेंगे।

यह भी पढ़े: बंगाल में ईडी की टीम पर हमले को लेकर भाजपा बोली, ‘ममता को सीएम बने रहने का हक नहीं’

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles