तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को एक बार फिर घेरा है। उन्होंने बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज बताते हुए हाल की घटनाओं का भी जिक्र किया है। इधर, भाजपा और जदयू ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की।
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘एक्स’ पर बिहार में आपराधिक घटनाओं की लिस्ट जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही है।
तेजस्वी यादव ने अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज। बेगूसराय में दो युवकों की हत्या, सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या, नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मारकर हत्या, मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी, पटना में जदयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी, नालंदा में दो महिलाओं की हत्या, पटना में बस ड्राइवर की गोली मारकर हत्या।”
उन्होंने आगे लिखा कि कितनी हत्याओं की जानकारी दें, यहां हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही है। बिहार में विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। पुलिस शराबबंदी के नाम पर उगाही में लीन है। राजद नेता तेजस्वी यादव के इस बयान को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, “विधि व्यवस्था का जनाजा तो बिहार में तब निकला था जब सरेआम लड़कियां उठा ली जाती थीं। सत्ता संरक्षित गिरोह का तांडव मचता था। लूट और हत्या की बेहिसाब घटनाएं घटती थीं। इसलिए, तेजस्वी यादव को बोलने के पहले उन्हें राजद के राजपाट को याद कर लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में कानून का राज है और अपराधियों की जगह जेल में है। उन्होंने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि चिंता मत कीजिए, अपराधी प्रवृत्ति वाले जेल में हैं और जो बाहर हैं, वे भी दबोचे जाएंगे।
इधर, जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कहा कि तेजस्वी यादव अपराधियों में भी जाति खोज रहे थे। उन्होंने चुनौती दी थी कि अतिपिछड़ा के सुखदेव ठाकुर पर जुल्म किया गया। जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मारकर हत्या की घटना में आरोपी गणेश यादव को बनाया गया है। उसकी हर्ष फायरिंग में उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गणेश यादव को अब कोई नहीं बचा सकता।
यह भी पढ़े: मल्लिकार्जुन खड़गे को बिहार में कोई नहीं जानता है : गोपाल मंडल