Tuesday, March 11, 2025

तेजस्वी और लालू यादव खुद को संविधान के ऊपर समझते हैं : संजय जायसवाल

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव के ‘आरक्षण देने वाले’ बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरक्षण देना संविधान का मामला है और वह खुद को संविधान के ऊपर समझते हैं।

भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा, “वह (तेजस्वी यादव) कहते हैं, लेकिन हमने आरक्षण दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। मुझे लगता है कि यह संविधान का मामला है और संवैधानिक दायरे में रहकर हमारी सरकार प्रयास भी कर रही है। हालांकि, लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ दिक्कत यह है कि वे दोनों खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं। अगर उन्होंने थोड़ी बहुत पढ़ाई की होती तो उन्हें समझ में आता कि सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के कारण ही हमें अपना निर्णय वापस लेना पड़ा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान ‘सीतामढ़ी में मां सीता का मंदिर बनेगा’, पर संजय जायसवाल ने कहा, “मेरा भी मानना है कि सीतामढ़ी में मां सीता का मंदिर बनना चाहिए और बिहार सरकार भी संकल्पित है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसकी घोषणा की है। मैं गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं। मां सीता का भव्य मंदिर बनने से मिथिलांचल के रास्ते पूरे देश में अच्छा संदेश जाएगा।”

उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को बधाई भी दी। भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता को रोहित शर्मा की अगुवाई में रविवार को जीत लिया। टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया। संजय जायसवाल ने इस पर कहा, “मैं रोहित शर्मा और पूरी टीम को बधाई देता हूं। साथ ही यह भी कहूंगा कि जिस तरह से कांग्रेस की प्रवक्ता ने राहुल गांधी के इशारे पर रोहित शर्मा का मजाक उड़ाया था, आज पूरा देश कांग्रेस का मजाक उड़ा रहा है।”

यह भी पढ़े: सीता माता के भव्य मंदिर पर चिराग पासवान बोले, ‘मोदी सरकार में ही यह संभव है’

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles