तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के नालंदा जिले के लहेरी थाना क्षेत्र में एक किशोर को पटाखा फोड़ने के दौरान असावधानी की कीमत अपनी जान गवां कर चुकानी पड़ी।
दरअसल, यह पूरा मामला लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंदपुर गांव का है, जहां एक किशोर ने मजाक में पटाखा फोड़ने के दौरान पटाखे को एक मिट्टी के बर्तन से ढंक दिया। पटाखा फटने के बाद मिट्टी के बर्तन का एक टुकड़ा किशोर को जा लगा।
ग्रामीणों के मुताबिक, रामचंदपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय सुनील कुमार का 15 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार शुक्रवार को घर के पास ही पटाखा फोड़ रहा था। दोस्तों को दिखाने के लिए उसने एक पटाखा फोड़ने के दौरान उसे मिट्टी के एक बर्तन से ढंक दिया और और उसके पलिता में आग लगा दी। पटाखा के फटने के बाद मिट्टी का बर्तन टूट गया और उसका एक टुकड़ा तेजी से उड़कर सुजीत के गले मे घुस गया।
आनन-फानन में घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। बताया जाता है कि मृतक के पिता का निधन कुछ ही वर्ष पूर्व कोरोना से हो गया था।
यह भी पढ़े: पटना के अपार्टमेंट में लड़की के साथ दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस