Sunday, January 19, 2025

कुमाऊं में लगातार बारिश के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग बाधित

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। कुमाऊं में लगातार बारिश के कारण टनकपुर- पिथौरागढ़ मार्ग कुछ स्थानों पर बाधित हो गया है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से एनएच-9 ऑल वेदर रोड पर मलबा-बोल्डर हटाने का कार्य जारी है।

दूसरी ओर बाधित विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर यातायात सुचारू हो गया है। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। मार्ग बाधित होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। लोक निर्माण के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार का कहना है कि जेसीबी मशीन भेजी गई और मार्ग को तत्काल खोल दिया गया है।

उत्तराखंड में भारी बारिश को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों से अपील की है कि राज्य भर में कई स्थानों पर भूस्खलन से मार्ग बंद हैं और नदियां उफान पर हैं। यदि आवश्यक न हो तो पहाड़ों की यात्रा न करें। उन्होंने लोगों से जरूरी मदद के लिए 112 नंबर डायल करने को कहा।

कुमाऊं की लाइफ लाइन कहे जाने वाला टनकपुर- पिथौरागढ़ मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से सबसे ज्यादा आवाजाही होती है। लगातार मार्ग बंद होने से वाहन रास्ते में फंस रहे हैं। कुमाऊं मंडल में बीते दिन से बारिश का दौर जारी है।

कुमाऊं मंडल में भूस्खलन व मलबा आने से 64 मार्ग बाधित हो गए हैं। मार्ग बाधित होने से लोग गांव में कैद हो गए हैं। वहीं, लोक निर्माण विभाग बाधित मार्गों पर यातायात सुचारू करने में जुट गया है। विभाग ने कई मार्गों पर जेसीबी मशीन तैनात किए हैं, जिससे मार्ग को समय से खोला जा सके और लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़े: बिहार : मलमास मेले का निरीक्षण करने राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश, बैनर-पोस्टर से तेजस्वी ‘गायब’

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles