Thursday, May 15, 2025

बिहार में छात्र की पीट-पीट कर हत्या, 2 लोग हिरासत में

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के जमुई जिला मुख्यलाय के महिसौरी इलाके में 16 साल के इंटरमीडिएट के छात्र रूपेश कुमार की लाठी और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है।

स्थानीय स्तर पर लोग इसे प्रेम- प्रसंग को लेकर हत्या की बात कर रहे हैं। हालांकि परिजन इस घटना के पीछे पैसे की लेनदेन बता रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात रूपेश को पास की ही एक लड़की मिलने के लिए बुलाई थी। लड़की के परिजन ने जब देख लिया तो उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी।

रूपेश की जिस घर में हत्या हुई, वहीं से पुलिस ने शव को बरामद किया है। लड़की भी इंटर की छात्रा है।

पुलिस लड़की और उसकी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इधर, मृतक के परिजन का कहना है कि रूपेश अपना बकाया पैसा मांगने गया था और उसकी हत्या कर दी गई।

जमुई के पुलिस उपाधीक्षक सतीश सुमन का कहना है कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। एफएसएल को टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। कारणों को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। वैसे इस हत्या को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चा है।

यह भी पढ़े: ईडी ने कोलकाता में एक घर से जब्त की भारी मात्रा में नकदी

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles