Friday, March 14, 2025

संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता ने बेटे की जान को बताया खतरा, सरकार से मांगी सुरक्षा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। संभल के सीओ अनुज चौधरी के होली वाले बयान पर खूब बवाल मचा हुआ है। उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। इसी बीच, पुलिस अधिकारी के पिता बृजपाल सिंह चौधरी ने बेटे (अनुज चौधरी) की जान को खतरा बताया है। उन्होंने सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग की है।

अनुज चौधरी के पिता ने कहा कि जिस तरह से उनके बेटे को लेकर देश में माहौल बन रहा है, उन्हें लेकर बयान दिए जा रहे हैं, इससे उन्हें डर लग रहा है। उन्होंने कहा कि यह मामला पाकिस्तान तक पहुंच गया है। इसलिए, सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार से अनुज चौधरी की सुरक्षा की मांग की है।

आप नेता व सांसद संजय सिंह के ‘लफंडर’ बयान पर अनुज चौधरी के पिता ने कहा कि अगर वह अपना बयान वापस नहीं लेते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने संजय सिंह से पूछा कि क्या अर्जुन पुरस्कार विजेता लफंडर होते हैं? उन्हें राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलता है, आप ऐसे बयान कैसे दे सकते हैं?

बृजपाल सिंह चौधरी ने कहा, “लफंडर तो ऐसे होते हैं, संजय सिंह शराब बिक्री मामले में जेल के अंदर रहे, सारी दिल्ली को बेचकर खा गए, लफंडर तो ऐसे होते हैं।”

उन्होंने अपने बेटे के बयान पर कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उन्हें गलत नहीं बता रहा है। मुस्लिम कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छा किया और हम इस बात पर ध्यान देंगे, बल्कि उन्होंने नमाज का समय भी बदल लिया है।

बता दें कि यूपी के संभल सीओ अनुज चौधरी द्वारा होली और जुमे पर दिए एक बयान के बाद सियासत गर्म है। दरअसल, संभल सीओ अनुज चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “होली साल में एक बार आती है और जुमा साल में 52 बार आता है। अगर किसी को रंग से परहेज है तो वह घर से बाहर न निकलें। होली के दिन घर से ही नमाज अदा करें।”

शुक्रवार को होली का पावन पर्व है और इस दिन जुमा भी है।

यह भी पढ़े: जयपुर के गोदाम में भीषण आग : दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौजूद, लोगों को निकाला बाहर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles