Friday, May 16, 2025

बिहार में राजद नेता पार्टी कार्यकर्ताओं को तीन दिनों तक लोकसभा चुनाव में जीत का पढ़ाएंगे पाठ

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर सभी पार्टियां अपनी रणनीति को जमीन पर उतारने की तैयारी में जुट गई हैं। सभी पार्टियों की नजर कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने और बूथस्तर तक अपनी नीतियों को पहुंचाने की है।

ऐसे में राजद भी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर पाठ पढ़ाने वाली है। राजद ने 10 जनवरी से जिला स्तर पर कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का निर्णय लिया है। इसके तहत तीन दिनों तक कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया जाएगा तथा किस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाना है, इसकी भी जानकारी दी जायेगी।

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि सम्मेलन में मंत्री जहां मुख्य अतिथि की भूमिका में होंगे, वहीं विधायक, विधान पार्षद और अन्य वरिष्ठ नेता मुख्य वक्ता होंगे। संवाद में कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा कि उन्हें चुनाव मैदान में मतदाताओं तक क्या और कैसे संदेश पहुंचाने हैं।

बताया जा रहा है कि महागठबंधन नीतीश सरकार द्वारा कराए गए जाति आधारित गणना और उसके आधार पर आरक्षण का दायरा 75 प्रतिशत तक करने, 2 लाख से अधिक नौकरी देने के मुद्दे को घर-घर तक पहुंचाकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की तैयारी में है।

पहले दिन पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, गया और भागलपुर में कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन होंगे। इसी तरह अन्य जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़े : शामली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर शव को नहर में फेंका, पांच गिरफ्तार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles