Friday, December 27, 2024

दिल्ली के बजट में देरी से सियासत गरमाई, बीजेपी ने कहा, केजरीवाल अपनी गलती का ठीकरा फोड़ रहे केंद्र पर

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। दिल्ली सरकार साल 2023-24 का बजट 21 मार्च को पेश करने वाली थी। लेकिन 20 मार्च शाम को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के बजट पेश करने पर रोक लगा दी है। दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल अपनी गलतियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर डाल रहे हैं। गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट और आउटकम बजट पेश किया गया था। दिल्ली सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत 21 मार्च को दिल्ली विधानसभा में साल 2023-24 का बजट पेश करने वाले थे। सूत्रों के अनुसार बजट पेश करने की सभी तैयारियां दिल्ली सरकार के द्वारा पूरी भी कर ली गई थी। लेकिन मंगलवार को बजट पेश नहीं हो पाया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने बजट पेश करने पर रोक लगा दी है। जबकि दिल्ली बीजेपी ने कहा है कि ऐसा नहीं है, बल्कि अरविंद केजरीवाल अपनी गलतियों का ठीकरा केंद्र सरकार पर डाल रहे हैं।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने कहा है कि अगर दिल्ली का बजट लेट होता है, तो उसकी जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल की होगी। आम आदमी पार्टी अपनी गलतियों का ठीकरा दिल्ली के उपराज्यपाल एवं केंद्र सरकार पर फोड़ रही है। उन्होंने कहा कि नियम के तहत एलजी और एचएमओ ने 17 को ही बजट में प्रमुख त्रुटियों पर ऑब्जेक्शन रेज करके जवाब मांगे थे, लेकिन दिल्ली सरकार ने जवाब न देकर, फाइल को दबा रखा। खेमचंद शर्मा ने कहा कि केजरीवाल दुष्प्रचार कर रहे हैं कि केंद्र सरकार और एलजी की वजह से दिल्ली के बजट में देरी हो रही।

यह भी पढ़े: अमृतपाल सिंह के फरार होने के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles