Thursday, September 19, 2024

पीएम मोदी गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन सत्र को भी संबोधित करेंगे। वह गोवा में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गाजियाबाद में राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम)और दिल्ली में राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच) का उद्घाटन गोवा से करेंगे।

मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोवा का दूसरा एयरपोर्ट होगा।

2016 में प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की आधारशिला भी रखी थी।

यह हवाईअड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है, जो कार्गो सेवाओं को भी पूरा करेगा।

मौजूदा डाबोलिम हवाई अड्डा 15 घरेलू और 6 अंतरराष्ट्रीय स्थानों के साथ सीधा संपर्क प्रदान करता है। मोपा हवाईअड्डे के जरिए परिचालन बढ़कर 35 घरेलू और 18 अंतरराष्ट्रीय स्थानों तक पहुंच जाएगा।

जबकि डाबोलिम हवाईअड्डे पर रात्रि पाकिर्ंग की सुविधा नहीं थी, मोपा हवाईअड्डे पर इसके लिए प्रावधान है।

इसके अलावा, जबकि डाबोलिम में कोई कार्गो टर्मिनल नहीं था, मोपा हवाई अड्डे पर 25,000 मीट्रिक टन कार्गो की हैंडलिंग क्षमता के साथ यह सुविधा होगी।

यह भी पढ़े: बिहार के नालंदा में सब्जी के ठेले पर गर्भवती पत्नी को अस्पताल लेकर गया शख्स

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles