Monday, November 25, 2024

तेजस्वी यादव के शब्दों से बिहार की जनता शर्मसार : श्रवण कुमार

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव के उस पोस्ट को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने क्राइम बुलेटिन के जरिए नीतीश सरकार पर निशाना साधा था।

तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में कहा था, “रूह को झकझोरने वाले विगत चंद दिनों के आपराधिक आंकड़े! अगर इन डरावनी घटनाओं के भयावह आंकड़े देखकर भी आपको बिहार में सब सही दिखाई दे रहा है, तो मतलब सब ठीक नहीं है, कृपया विगत चंद दिनों की बिहार में घटित चंद आपराधिक घटनाओं का अवलोकन कीजिए।”

तेजस्वी के इसी पोस्ट पर मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “जिन शब्दों का इस्तेमाल राजद नेता कर रहे हैं, उसे सुनकर बिहार की जनता शर्मसार हो रही होगी।”

उन्होंने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “वो यह समझने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं कर रहे हैं कि बिहार में आपराधिक घटनाओं से संबंधित आंकड़ों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। अब वो दिन भी दूर नहीं है, जब 2025 में यह आंकड़े 10 फीसद के आसपास पहुंच जाएंगे और बिहार एक अपराध मुक्त राज्य बन जाएगा। तेजस्वी यादव लगातार हताश और निराश होकर ऐसे शब्दों का चयन कर रहे हैं, जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। मैं समझता हूं कि किसी भी नेता द्वारा इस तरह अभद्र भाषा के इस्तेमाल से कोई लाभ होने वाला नहीं है।”

उन्होंने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “जब सदन चलता है, जहां जनता से जुड़े मुद्दे उठाए जाते हैं, तो तेजस्वी वहां जाने की जहमत नहीं उठाते हैं, लेकिन मीडिया के सामने तरह-तरह की बातें बोलते रहेंगे। इन लोगों को जनता से कोई लेना-देना नहीं है। इन्हें सिर्फ और सिर्फ किसी चीज से मतलब है, तो वो है अपनी कुर्सी। इन लोगों को सिर्फ अपनी कुर्सी से प्यार है। ये लोग 2025 में अपने लिए माहौल बनाने के मकसद से इधर-उधर की बातें करने में मशगूल हैं, लेकिन इससे इन लोगों को कोई फायदा होने वाला नहीं है।”

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles