Wednesday, May 14, 2025

पटना की बैठक ‘ठगबंधन’ के लिए : नरोत्तम मिश्रा

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। बिहार के पटना में विपक्षी एकता को लेकर हो रही राजनीतिक दलों की बैठक को लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा हमला बोला है और कहा है कि यह बैठक ठगबंधन के लिए हो रही है। राजधानी में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मिश्रा ने कहा, ठगबंधन बन रहा है, यह ठगबंधन की बैठक है। अब देखिए दूसरे पहलू से कम्युनिस्टों को ममता बैनर्जी पसंद नहीं, ममता बैनर्जी को कांग्रेस पसंद नहीं, कांग्रेस को केजरीवाल पसंद नही, केजरीवाल को समाजवादी पार्टी पसंद नहीं, समाजवादी पार्टी को उद्धव ठाकरे पसंद नहीं, उद्धव को मुफ्ती मेहबूबा पसंद नहीं।

उन्होंने आगे कहा कि एक दूसरे को पसंद नहीं कर रहे हैं और चाहते कि जनता उनको पसंद करे। जनता अपनी पसंद बता चुकी है। जनता को भाजपा पसंद है, मोदी पसंद है। बाकी वह कुछ भी कर लें, यह फुके हुए बल्ब की झालर हैं।

यह भी पढ़े: राजस्थान में पायलट कैंप के मंत्री का अगला चुनाव लड़ने से इनकार

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles