Sunday, January 19, 2025

विपक्षी एकता बैठक की निकली हवा : सुशील मोदी

तिरहुत डेस्क (नई दिल्ली)। समान विचारधारा वाली पार्टियों की पटना में शुक्रवार को हुई बैठक में अगले चुनाव में एकजुट होकर चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में शामिल अधिकांश दलों ने इस बैठक से एक शुरुआत की बात कह रहे हैं, लेकिन भाजपा इस बैठक को टांय टांय फिस्स वाली कहावत बता रही है। भाजपा के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि विपक्ष की बैठक टांय- टांय फिस्स हो गई है। कहावत है खोदा पहाड़ निकली चुहिया, परंतु बैठक के बाद जो चुहिया निकली वह भी मरी हुई। सुशील मोदी ने कहा कि बैठक कि एक ही उपलब्धि है कि अगली बैठक का स्थान और तिथि तय हो गई। बैठक में न तो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार, न ही नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की चर्चा हुई। उल्टे अरविंद केजरीवाल गुस्से में प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए।

मोदी ने कहा कि 7 मुख्य विपक्षी दल बैठक से नदारद थे। 15 शामिल दलों में 10 परिवारवादी दल हैं और 12 दल हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वंशवादी और भ्रष्टाचारी से लिप्त पार्टियां ईमानदार नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर सकती।

यह भी पढ़े: केदारनाथ जा रहे यात्रियों की वैन खाई में गिरी, 1 की मौत और 7 घायल

Related Articles

Stay Connected

7,268FansLike
10FollowersFollow

Latest Articles